Showing posts with label songs. Show all posts
Showing posts with label songs. Show all posts

Monday, December 01, 2008

क्या कहूँ?

मैं तुम्हे नही जानता हूँ,
तुम जो अपने ही खून में डूब रहे हो ,
तुम जो गिरते हुए भी किसी अपने को ढूंढ रहे हो,
तुम जो थोडी देर में चुप हो जाओगे,

मैं तुमसे बहुत दूर हूँ,
अपनों का फ़ोन कर चैन की साँस ले रहा हूँ,
और ये भी सोच रहा हूँ की 'तुम' मैं भी हो सकता था,
अभी अभी मेरे सपने भी मेरे साथ खामोश हो रहे होते,

तुम्हारी आंखों में मैं ख़ुद को मरते हुए देख सकता हूँ,
तुम्हारे साथ मैं भी अपनों को खोज रहा हूँ,
और थोडी देर में तुम्हारे साथ मेरे कुछ ख्वाब भी मर जाएंगे...
हमेशा के लिए
शायद मैं तुम्हे बहुत करीब से जानता हूँ

I bleed slowly along with the city that has provided my hopes and dreams.
It gave me music and lyrics.It gave me sports and stories.
It gave me my Identity and my culture.
I die too some.
May our death make it a safer India for our children.

Friday, April 18, 2008

tu ek khayal hai

My attempt here is not as much to rhyme as to let silences and word gaps be as big a part of the poem as the words itself.


मैं तुझे भूला नही हूँ,

हाँ,
कुछ अरसा हुआ तेरा नाम लिए,
न लेने का वादा जो किया है ख़ुद से,
ये वादा भी..
की
तेरी हस्ती बस एक एहसास है,
तेरी बातें बस आवाज हैं,
तेरे वादे बस अल्फाज़ हैं,
तू तू नही ,
महज ख्वाब है, मेरा ख्याल है,

पर
मैं तुझे भूला नहीं हूँ,

अब जब तू सिर्फ़ एक ख्याल है
और कुछ भी नही,
कभी कभार तुझे सोच लेता हूँ,

कभी तेरे संग गुजारे एक दो लम्हे भी
चुभते हैं...
बर्फ से,
तो कुछ टुकड़े उठा कर,
सागर में मिला पी लेता हूँ,
तेरे खुमार में फ़िर दो पल जी लेता हूँ

(अल्फाज़ - words , सागर - wine cup , खुमार - intoxication)

Sunday, March 16, 2008

Ya lagaa mat ilzaam

या लगा मत इल्जाम

या लगा मत इल्जाम की बेमुरव्वत हो गए,
या देख जान-ओ-तन से जुदा दिल जिगर हो गए,

धड़कता है बजाये दिल के, दर्द सीने में,
अब जानलेवा नासूर चारा-ओ-मरहम हो गए

आहिस्ता आहिस्ता उतारा तुमने जिगर में खंजर,
आहिस्ता आहिस्ता लहू के कतरे ग़ज़ल हो गए

तुझे महफिल में देख आंखें फेर लेते हैं,
ऐसे हुए रूसवा सनम, तुझसे हम हो गए,

तेरे दिलकश होंट, नर्म बाहें, गुदाज़ बदन
हुए हम जो जवान तुम भी तो हसीं हो गए,

तुमने भी था सोचा बदलोगे जमाने को,
'अभी' तुम्हारे बुलंद इरादे क्या हो गए?
- अभी
(बेमुरव्वत - Lacking Involvement, चारा--मरहम - cure and ointment, गुदाज़ - well mixed)
as usual comments are open :)

Tuesday, November 06, 2007

suna hai ki

In loving memory of a friend who will be missed.

सुना है कि मौत के हमसफ़र बन चले हो तुम,
हमको खुदा के वास्ते रुसवा कर चले हो तुम

भागते रहे हैं हम पर अब भी हैं दौड़ में,
और तेज़ रफ्तार से आगे निकल चुके हो तुम

ऐसी दुनिया कि जीने को हैं सब मर रहे,
ऐसा दिल कि मर के जी रहे हो तुम

हो या न हो रोज़-ए-क़यामत या जन्नत-ओ-जहन्नुम ,
है तो बस ये बात कि कभी तो मिले हो तुम

रो तो सकते हैं पर अब भी याद है
कि निगाहों से नही जाम से छलकाते रहे हो तुम

गर नही दीवानगी तो और क्या है 'अभी'
इक शोख सांस से उम्मीदें रखे हो तुम


Atul Sharma, may you have as much fun in afterlife as you had in this life.

Thursday, March 22, 2007

Duniya se main anjaan raha

Kya door gaya kya paas raha,
Duniya se main anjaan raha,

Kuch log mile hain kabhi mujhe,
Ye yaad raha, ehsaas raha,

Yun hua wo hamse juda huye,
daaman mein Unke dil bezaar raha

shab ye nikle andheri magar,
sehar ka ab bhi nishaan raha

go dekha ho roz humne usko
wo rukhsar hasin khwab raha

tum khuda ko lekar ladte ho,
uske bandon mein pyar raha?

Anjaam-e-mehfil kisne dekha,
Dekho jo ab tak aagaaz raha

kuch be-asar sharab hai,
labon pe tera shabab raha,

sada majboor ye halaat rahe,
Aur dafan ye jazbaat raha,

Ameer-o-gareeb,bhala-o-bura,
Sab ki manzil shamshan raha,

Kudrat ho khadi qayamat pe,
Wo kyun badle, insaan raha

Gar ishq kiya to hue khuda,
Nafrat se bhara haivaan raha

Kyun dehar na aayee raas use,
'abhi' hairan raha, pareshan raha

comments are open :)

Powered By Blogger